जल,जीवन का आधार

पानी धरती पर पाये जाने वाले पदार्थों में सबसे साधारण है, लेकिन गुण में असाधारण एवं विशिष्ट है। इसके इन्हीं गुणों के कारण जीवन न केवल इस धरती पर अस्तित्व में आया और विकसित हुआ, बल्कि वह इसीलिए आज भी बरकरार है। इस पुस्तक में पानी के इन्हीं आश्चर्यजनक गुणों के पीछे छिपे विज्ञान की एक झलक दी गयी है।

Language: Hindi

Author:
Year:
2001
Publisher:
नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया
Price in Rs: